रुद्रपुर, सितम्बर 30 -- रूद्रपुर। मुख्य रामलीला में सोमवार रात हनुमान के लंका यात्रा और अशोक वाटिका प्रसंग का सजीव मंचन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया। लीला का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। मंचन में जामवंत द्वारा हनुमान को उनकी शक्ति का स्मरण दिलाना, समुद्र पार लंका जाना, सीता-हनुमान संवाद और अशोक वाटिका ध्वंस का दृश्य प्रस्तुत किया गया। रावण दरबार में हनुमान का साहसिक संवाद और लंका दहन का अद्भुत दृश्य देखकर हजारों दर्शक जयकारों से गूंज उठे। हनुमान की भूमिका में रामभक्त सुशील गाबा ने प्रभावशाली अभिनय किया, जबकि सीता का अभिनय गौरव जग्गा और मेघनाद का अभिनय रमन अरोरा ने किया। हनुमान जी के पराक्रम, बुद्धिमानी और रामभक्ति से भरे इस मंचन ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। अंत में लंका दहन का दृश्य पूरे मैदान में आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक...