रुद्रप्रयाग, नवम्बर 19 -- मुख्यालय स्थित गुलाबराय मैदान में बीते कई सालों से लोगों को योग का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें योग प्रशिक्षक हरि सिंह पंवार के साथ सच्चिदानंद नौटियाल, राजेंद्र प्रसाद पोखरियाल भी पूरा सहयोग दे रहे हैं। बीते लम्बे सम समय से लोगों को स्वस्थ शरीर के प्रति जागरूक किया जा रहा है। पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के सहयोग से चलाए जा रहे इस शिविर में स्थानीय लोग भी निरंतर स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए शिविर में पहुंच रहे हैं। 73 वर्षीय योग प्रशिक्षक हरि सिंह पंवार ने बताया कि भाणाधार में वर्ष 2014 से निरंतर योग शिविर चल रहा है। वर्तमान में वे पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से योग का एडवांस प्रशिक्षण लेकर आए हैं जिसका लाभ लोगों को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त शिविर में हरिद्वार में प्रशिक्षण लेने 500 लोग पहुंचे थे। उन्होंन...