गिरडीह, मई 22 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। गिरिडीह-कोडरमा मुख्य मार्ग पर घोड़थम्बा से अरखांगो तक सड़क अतिक्रमण के कारण आए दिन हो रही दुर्घटना को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों ने उपायुक्त गिरिडीह को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में राष्ट्रीय यादव सेना के जिला सचिव इंद्रदेव यादव, सांसद प्रतिनिधि संजय यादव, नवाब अली, कपिंद्र यादव, मुखिया प्रतिनिधि बिपिन राय सहित कई लोगों ने कहा है कि घोड़थम्बा से लेकर अरखांगो तक मुख्य मार्ग को अतिक्रमण कर गुमटी, दुकान, बूचड़खाना खोल दिया गया है। जिससे अतिक्रमण के साथ सड़क पर गंदगी भी फैलायी जा रही है। बताया कि यहां तक कि बैंक ऑफ इंडिया शाखा के मुख्य गेट पर बूचड़खाना खोल दिया गया है जिससे आने-जाने वाले ग्राहकों को नाक पर रुमाल रखकर गुजरना पड़ता है। बताया कि अतिक्रमण के कारण लगातार दुर्घ...