धनबाद, अप्रैल 17 -- झरिया सामाजिक कार्यकर्ता व यूथ कॉन्सेप्ट के संस्थापक अखलाक अहमद ने झरिया-धनबाद और झरिया- सिंदरी मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की है। कहा है कि कोयला लोड भारी वाहनों के चलने से हमेशा दुर्घटनाएं हो रही है। वायु प्रदूषण की समस्या झरिया में गंभीर बन गई है। बुधवार को भगतडीह में स्कूटी सवार युवक कोयला लॉफ हाईवा की चपेट में आने से घायल हो गया था। कई लोगों की जाने जा चुकी है। मुख्य मार्ग से भारी वाहन का परिचालन नहीं कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...