लातेहार, जून 29 -- छिपादोहर, प्रतिनिधि। शनिवार को तेज आंधी और बारिश के बाद छिपादोहर लाभर-गारू मुख्य मार्ग पर एक विशाल पेड़ गिर गया। इससे मुख्य मार्ग पर दो घंटे से ज्यादा समय तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर छिपादोहर पूर्वी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने जेसीबी मशीन से पेड़ को हटाया। इसके बाद ही रास्ता साफ हुआ और यातायात सामान्य हो सका। देर शाम तक हुई बारिश में छिपादोहर निवासी कुलदीप राम का मिट्टी का मकान ध्वस्त हो गया। इस हादसे में घर के परिवार सुरक्षित बच गए। कुलदीप राम मजदूर है ,मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। कुलदीप राम ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...