हापुड़, दिसम्बर 30 -- शहर के प्रमुख मार्गों में गिने जाने वाले रेलवे रोड पर इन दिनों आवारा पशुओं की मौजूदगी लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। सुबह से शाम तक सड़क किनारे और बीचों-बीच घूमते गाय, सांड व अन्य पशु लोगों की नजर में तो आ रहे हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इससे किसी को खास परेशानी होती नजर नहीं आ रही है। वाहन चालक पशुओं के बीच से ही अपने वाहन निकालते दिखाई देते हैं, वहीं राहगीर भी इसे सामान्य मानकर आगे बढ़ जाते हैं। रेलवे रोड पर बाजार, रेलवे स्टेशन और अन्य प्रतिष्ठानों के कारण दिनभर चहल-पहल रहती है। इसके बावजूद आवारा पशुओं के सड़क पर डटे रहने को लेकर न तो आमजन में कोई नाराजगी दिख रही है और न ही जिम्मेदार विभागों की ओर से कोई सक्रियता नजर आ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति लंबे समय से बनी हुई है और लोग अब इसके अभ्यस्...