रिषिकेष, अक्टूबर 11 -- शहर के मुख्य मार्गों पर पटाखों की दुकान लगाने पर प्रतिबंध लागू कर दिया गया है। अन्य स्थानों पर विस्फोटक नियम 2008 के मानकों को पूरा करने वाले आवेदक को ही दुकान लगाने की अनुमति होगी। वैसे ऋषिकेश में स्थानीय प्रशासन ने एसबीएम इंटर कॉलेज, रायवाला में प्रतीतनगर और रानीपोखरी में खेल मैदान में ही पटाखों की दुकान लगाने की सलाह दी है। दीपावली पर्व को लेकर प्रशासन, पुलिस और अग्निशमन विभाग ने सुरक्षा और अन्य तैयारियों को शुरू कर दिया है। इसी क्रम में पटाखों की दुकान लगाने को लेकर भी स्थानीय प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट की है। पटाखा विक्रेताओं की बैठक में यह दो टूक कहा दिया है कि शहर में मुख्य मार्ग पर पटाखे की दुकान किसी भी सूरत में नहीं लगेगी। आवेदक का इसकी अनुमति भी नहीं दी जाएगी। इससे इतर स्थानों पर दुकानों की आपस में तीन मीटर...