अमरोहा, नवम्बर 18 -- गंगेश्वरी विकासखंड के गांव भावली में मुख्य मार्ग पर जल भराव से राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के बावजूद भी समस्या का समाधान न होने से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में मुख्य मार्ग पर लंबे समय से जल भराव की समस्या बनी हुई है। इस मार्ग से सिरसा कला, मिर्जापुर, काई मुस्तकम मलकपुर आदि गांवों के लोग भी गुजरते हैं। नाली निर्माण के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि नालियों का उचित ढाल न होने से पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है। घरों का गंदा पानी सड़क पर भर रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि खंड विकास अधिकारी से लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से कई बार समस्या निराकरण की गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन किसी ने इस और ध्यान नहीं दिया। अब जिलाधिकारी से समाधान की गुहार ...