अमरोहा, जून 19 -- क्षेत्र के गांव शेखुपुर झकड़ी के ग्रामीणों ने घरों के आगे मेन रास्ते पर जलभराव एवं गंदगी के विरोध में बुधवार को प्रदर्शन किया। डीएम से जल्द समस्या के समाधान की गुहार लगाई। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने कहा कि नाले का गंदा पानी उनके घरों के आगे मुख्य मार्ग पर जमा हो जाता है, जिसके चलते आवागमन दुश्वार बना है। दस से अधिक गांवों के लोग इस रास्ते से गुजरते हैं। कहा कि कई बार ग्राम प्रधान एवं जिम्मेदार अधिकारियों से समस्या का निस्तारण करने की मांग की गई, लेकिन कोई तवज्जो नहीं दी गई। इसके चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि गंदा पानी जमा होने से गांव में बीमारी फैलने का डर बना है। इस दौरान भरत सिंह, राकेश, जगवती, राजीव, राजेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, गंगादास, गोविंद सिंह, दिव्यांशु, परवीन आदि मौजूद रहे।

हिंदी...