अमरोहा, मई 28 -- क्षेत्र के गांव सहसौली में मुख्य मार्ग पर कीचड़ व जल भराव से ग्रामीणों का आवागमन दूभर है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से मार्ग पर जलभराव की समस्या बनी हुई है। जल निकासी की मुकम्मल व्यवस्था न होने व सड़क नीची होने के चलते मार्ग पर पानी भर रहा है। आरोप है कि शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं कराया गया है। मुख्य विकास अधिकारी से समस्या समाधान की गुहार लगाई गई है। मांग करने वालों में रिंकू चौहान, रामपाल सिंह, रोहतास सिंह, कमल चौहान व संजीव कुमार आदि हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...