अमरोहा, सितम्बर 16 -- रहरा। विकास खंड गंगेश्वरी की चचौरा पंचायत के मजरा भोगपुरा के ग्रामीणों ने गंदगी व जलभराव के विरोध में सोमवार सुबह गांव में प्रदर्शन किया। कहा कि जल निकासी की व्यवस्था न होने से मुख्य मार्ग पर पानी भरा होने के संग कीचड़ पसरी हुई है। इस मुख्य मार्ग से होकर ग्रामीण सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन लेने जाते हैं। इस रास्ते से बच्चे भी स्कूल को आते जाते हैं। शिकायत के बाद भी अधिकारी समस्या निराकरण को कोई तवज्जो नहीं दे रहे हैं। चचौरा गांव के लोगों के लिए भी यह रास्ता आवागमन का मुख्य जरिया है। आरोप लगाया की सफाई कर्मी कई महीने से गांव में सफाई करने ही नहीं आया है। मुख्यमंत्री पोर्टल व जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए समाधान की गुहार लगाई गई है। प्रदर्शन करने वालों में अजय कुमार, रंजीत शर्मा, राधे किशन, रूम सिंह, अशोक शर्मा...