रुडकी, नवम्बर 10 -- प्रेमराजपुर के कुछ ग्रामीणों ने भगवानपुर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि गांव के कुछ लोगों ने मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण किया हुआ है। इसके चलते मार्ग पर कई जगह जलभराव के हालात भी बने रहते हैं। इससे आवागमन में भारी दिक्कत उठानी पड़ रही है। अतिक्रमण की शिकायत को लेकर प्रशासन टीम नायब तहसीलदार के नेतृत्व में गांव पहुंची। टीम ने मौके पर पहुंचकर मार्ग पर अतिक्रमण होना पाया। अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन टीम ने उप जिलाधिकारी से अतिरिक्त पुलिस बल व एक जेसीबी की मांग भी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...