गाज़ियाबाद, जनवरी 5 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन के मुख्य मार्ग पर लगने वाले जाम की समस्या जल्द दूर होगी। जीडीए इस मार्ग पर खुलने वाली दुकानों को चिह्नित कर रही है। ताकि इन्हें नोटिस भेजा जा सके। दिल्ली-मेरठ रोड से करहेड़ा कट तक राजनगर एक्सटेंशन की मुख्य मार्ग पर खुलने खुली हुई है। जबकि यह दुकान सोसाइटी के अंदर की तरफ खुली होने चाहिए थी। इन दुकानों पर ग्राहकों के आने के कारण वाहन सड़कों के किनारे खड़े रहते हैं। इससे मार्ग पर जाम की समस्या बनी रही है। जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर प्राधिकरण की टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण कर रही है। साथ ही अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों की पहचान करते हुए उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...