मैनपुरी, जुलाई 19 -- नगर के दिहुली बरनाहल मार्ग गड्डों में तब्दील हो गया है। वाहन गड्डों में फंस रहे हैं। वाहन चालकों व राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने पीडब्लूडी के अभियंता से मुख्य मार्ग को सही कराने की मांग की है। बरनाहल क्षेत्र के डालूपुर, दिहुली व एमाहसननगर रोड गड्ढों में तब्दील हो गया है। इस सड़क पर जीनियस इंटर कॉलेज व केडीसी विद्यालय का संचालन होता है। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं इस सड़क मार्ग से होकर गुजरते हैं। सड़क पर गड्ढे होने से छात्रों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बरनाहल दिहुली मार्ग के दलेलनगर में हालात बेहद खराब है। मार्ग से होकर बाइक सवारों को आवागमन में परेशानी होती है। इस मार्ग से होकर किसान ट्रैक्टर द्वारा अपने अनाज को ले जाते हैं। बरसात होने की वजह ...