बदायूं, दिसम्बर 10 -- बदायूं। भाकियू महात्मा टिकैत ने जगत ब्लॉक के गांव मोहम्मदनगर सुल्हरा के जर्जर मार्गों के पुनर्निर्माण के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। जिलाध्यक्ष परवेज आलम ने बताया कि गाँव का मुख्य सीसी मार्ग जो कि मुख्य हाईवे रोड से जुडता है। बहुत ही खराब व खस्ता हालत में है। यह मार्ग कीचड़ व गन्दे पानी से भर गया है। जिसके कारण गांववासियों का निकलना मुश्किल हो गया है। यूनियन ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस मार्ग को जल्द से जल्द बनवाया जाए। उन्होंने चेतावनी भी दी है कि यदि जल्द इस समस्या से निजात नहीं मिली तो संगठन बड़े स्तर पर आंदोलन करेगा। इस मौके पर दिनेश कुमार मौर्य,राजवीर मौर्य,घनश्याम सिंह, मोहर सिंह,मुनेंद्र, सतीश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...