कन्नौज, नवम्बर 28 -- छिबरामऊ, संवाददाता। पालिका प्रशासन के प्रयास के बावजूद नगर के मुख्य बाजार का जाम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अधिकांश दुकानों के बाहर व्यापारियों की बेतरतीब ढंग से खड़ी बाइकें जाम का कारण बनी हैं। हालांकि कई बार नगर पालिका की ओर से अभियान चलाकर जाम से निजात दिलाने के लिए प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। शुक्रवार देर शाम बाजार में जाम लगने से वाहनों की लंबी लाइन लग गई। राहगीर जाम से जूझते रहे। जाम का मुख्य कारण नगर का बढ़ा हुआ अतिक्रमण और ई-रिक्शों की धमाचौकड़ी बन रही है। नगर के मुख्य मार्ग पर पीपल चौराहा, डाकघर तिराहा, सब्जी मंडी, विशुनगढ़ तिराहा, रोडवेज बस स्टैंड, सौरिख तिराहा और तालग्राम तिराहा के अलावा पूर्वी बाईपास पर अकसर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। नगर के मुख्य मार्ग का हाल तो और भी ज्यादा खराब ...