हरदोई, नवम्बर 12 -- व्यस्ततम सड़क पर हजारों गुजरते हैं वाहन कई बार मांग के बावजूद नहीं हुई मरम्मत फोटो 10 - नगर के मुख्य मार्ग में इस तरह हैं जगह- जगह गड्ढे संडीला, संवाददाता। नगर के लखनऊ रोड चौराहे से इमलियाबाग जाने वाले मुख्य मार्ग की हालत बेहद खस्ता है। जगह-जगह बड़े गड्ढों में फंसकर वाहन गिर रहे हैं। कई बार मांग करने के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। 10 हजार से ज्यादा लोग सफर के दौरान रोजाना दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। इससे लोगों में नाराजगी है। लखनऊ रोड से इमलियाबाग चौराहा करीब दो किलोमीटर लंबा रास्ता है, जो घनी बस्ती से होकर जाता है। इसी रोड पर कई महत्वपूर्ण संस्थान कोतवाली, नगर पालिका, महिला चिकित्सालय, डाकघर व पुलिस चौकी स्थित है। सब्जी व गल्ला मंडी सहित प्रमुख बाजार भी इसी रोड पर है। तहसील मुख्यालय की यह सबसे व्यस्ततम स...