बागपत, सितम्बर 2 -- कलेक्ट्रेट में सोमवार को निवाड़ा गांव की इंद्रा कॉलोनी नई बस्ती के मोहल्लेवासियों ने मुख्य मार्ग की दुर्दशा को लेकर धरना दिया। बताया कि कॉलोनी का मुख्य रास्ता लंबे समय से खराब पड़ा है और बरसात के कारण स्थिति और भी गंभीर हो गई है। गर्भवती महिलाओं और बीमार व्यक्तियों के लिए एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाती। बच्चों को स्कूल आने-जाने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को लेकर जिलाधिकारी से हस्तक्षेप करते हुए कॉलोनी का मुख्य मार्ग जल्द बनवाने की मांग की। धरने में पूजा, तौफीक, रुबीना, हरिओम, राजेश, सत्तू, इमरान, रहीसा, हुसैन, नवाब अली, अजीम व सूरज आदि लोग मौजूद रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...