चित्रकूट, अप्रैल 29 -- चित्रकूट, संवाददाता। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक में बिंदुवार समीक्षा किया। अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड व एनएच प्रयागराज को निर्देश दिए कि संयुक्त रूप से रोड सेफ्टी पॉलिसी के तहत ब्लैक स्पाट चिन्हित कर रोड मार्किंग, रंबल स्टॉप, पोर्टेबल बैरियर, जैक व जेब्रा बनवाएं। इसके साथ ही अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। एआरटीओ को निर्देशित किया कि स्कूल संचालक व अभिभावकों के साथ बैठक कर बिना परमिट वाले ऑटो, टेंपो, ई-रिक्शा, मैजिक एवं अन्य वाहनों पर बच्चों को न बैठने के लिए प्रेरित करें। बिना परमिट व अनफिट वाहनों को तुरंत सीज किया जाए। ईओ नगर पालिका कर्वी को निर्देश दिए कि शहरी मार्गों पर अतिक्रमण हटाकर फल मंडी, सब्जी मंडी के लिए नए वेंडिंग जोन बनाएं। कहा कि बेड़ीपुलिया से पटेल तिराहा व एलआईसी से शंकर बाजार...