बांका, जुलाई 29 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। श्रावणी मेले के दौरान आस्था की सबसे बड़ी यात्रा अब सड़कों पर यातायात की सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। सुल्तानगंज-देवघर एसएच-22 मुख्य मार्ग पर प्रतिदिन गुजरने वाले हजारों वाहनों से स्थिति इतनी बदतर हो गई है कि घंटों लंबा जाम लगना अब आम बात हो गई है। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी एवं अव्यवस्थित पार्किंग ने कांवरियों के साथ साथ आमलोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बता दें कि दो दिन पूर्व इसी मुख्य मार्ग पर तरपतिया के पास एक बस ने स्कूटी सवार को धक्का मार दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा न सिर्फ रफ्तार का नतीजा था, बल्कि ट्रैफिक अव्यवस्था की कमी भी इसके लिए जिम्मेदार मानी जा रही है। श्रावणी मेले के दौरान कच्चे कांवर पथ के साथ-साथ मुख्य मार्ग एसएच-22 से प्रतिदिन अनुमानित 10,000 से अधिक वाह...