रिषिकेष, अक्टूबर 13 -- शहर में पटाखों की दुकान लगाने के लिए प्रशासन ने एसबीएम इंटर कॉलेज का खेल मैदान चिहि्नत किया है। मुख्य मार्ग पर इस तरह की दुकान पर प्रतिबंधित रहेगी। बावजूद, अन्य स्थान पर दुकान लगाने के लिए आवेदक को कई दस्तावेज तहसील में देने होंगे, जिसके बाद ही दुकान की अनुमति प्राप्त की जा सकेगी। एसडीएम योगेश मेहरा के मुताबिक, आवेदन के लिए 850 रुपये शुल्क तय किया गया है। इसमें आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, उपजिलाधिकारी और अग्निशमन अधिकारी के नाम अलग-अलग शपथ-पत्र दिया जाना है। यह आवेदन चिहि्नत स्थल के लिए ही स्वीकार किया जाएगा। जबकि, अलग स्थान पर दुकान की इजाजत के लिए आवेदक को दुकान के बिजली के बिल की प्रति, दुकान के दस्तावेज और किरायानामा व दुकान की फोटो भी देनी होगी। तहसील की टीम दस्तावेजों की जांच और संबंधित स्थल के सर्वे के...