बांका, जुलाई 27 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। श्रावणी मेले में सुल्तानगंज से देवघर तक जल लेकर जा रहे कांवरिया वाहनों की भारी भीड़ सड़क मार्ग पर रोजाना लंबी जाम का कारण बन रही है। शनिवार को बेलहर, साहेबगंज, सुईया, कटोरिया और चांदन बाजार क्षेत्रों में हजारों कांवरियों के वाहनों के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। सबसे गंभीर स्थिति कटोरिया बाजार में देखने को मिली, जहां कांवरियों के साथ-साथ बांका और देवघर की ओर से आ रहे-जा रहे वाहनों की भीड़ से लंबा जाम लग गया। इससे आम नागरिकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। घंटों लगे इस जाम को नियंत्रित करने के लिए बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार लगातार भ्रमणशील रहे। वहीं, विभिन्न थाना क्षेत्रों के थानाध्यक्षों ने भी मोर्चा संभाले रखा। कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, बेलहर थानाध्यक्ष राजकुमार, सुईया थाना...