हमीरपुर, नवम्बर 29 -- बिवांर, संवाददाता। नहर की सफाई कार्य पूरा न होने से पानी का संचालन नहीं किया जा रहा है। नवंबर माह बीत जाने को आया। परंतु अभी तक मुख्य ब्रांच की सफाई का कार्य पूरा नहीं हो सका है। किसान बोई गई फसल की सिंचाई के लिए निजी नलकूपों की शरण लेनी पड़ रही है। किसानों को फसल की सिंचाई के लिए मौदहा बांध से जोड़कर निकली छानी ब्रांच नहर के भरोसे पर रहना पड़ता है। नहर से किसानों को समय से फसल की सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पाता है। दो माह से नहर माइनरो की चल रही सफाई का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। किसानों की खेतों में खड़ी रबी फसलों को अब पानी की जरूरत है। मगर नहर की सफाई का कार्य पूरा न हो पाने से अभी नहर के जल्द संचालन की उम्मीद नहीं नजर आ रही है। जिससे परेशान किसान निजी नलकूपों से महंगे दाम पर सिंचाई के लिए पानी खरीदने को मजबूर है। ...