अलीगढ़, नवम्बर 25 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। रघुवीरपुरी स्थित श्री अखलेश्वर महादेव मंदिर में विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर श्रीराम जानकी विवाह का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में अचलताल स्थित गिलहराज मंदिर व टीकाराम मंदिर में भी भव्य आयोजन होंगे। श्री अखलेश्वर मंदिर और गिलहराज मंदिर से भव्य रामबारात निकाली जाएगी। श्री अखलेश्वर महादेव मंदिर के अध्यक्ष सतीश गौड़ ने बताया कि आज मंगलवार को को श्रीराम, माता जानकी विवाह उत्सव के क्रम में दोपहर 2 बजे श्रीराम बारात मंदिर परिसर से शुरू होकर जीटी रोड, मसूदाबाद चैराहा, होली चौक होते हुए बारहद्वारी रोड से मंदिर में प्रवेश करेगी। अयोध्या में जहां प्रभु श्रीराम के मंदिर कलश शिखर ध्वज फहराया जाएगा। उसी समय श्री अखलेश्वर महादेव मंदिर में श्रीराम-जानकी विवाह समारोह भी आयोजित होगा, जिसकी तैयारियां जोर-शोर...