श्रावस्ती, अप्रैल 15 -- अच्छी खबर -शासन से 147.05 करोड़ धनराशि को मिली मंजूरी -टेन्डर होते ही शुरू होगा कार्य, पर्यटन का होगा विस्तार श्रावस्ती, संवाददाता। पर्यटन विभाग की ओर से श्रावस्ती के छह परियोजनाओं, स्थलों के कायाकल्प को हरी झंडी मिल चुकी है। जिसके लिए शासन की ओर से 147.05 करोड़ की धनराशि को मंजूरी मिली है। शासनादेश भी जारी हो गया है और जल्द ही टेंडर हेते ही कार्य भी शुरू हो जाएगा। जिला पर्यटन सूचना अधिकारी मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत 140 करोड़ रुपए से अधिक के कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इस राशि से बौद्ध पर्यटन स्थल श्रावस्ती व प्राचीन मंदिरों का सौंदर्यीकरण तथा मूलभूत सुविधाओं का विकास कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि बौद्ध पर्यटन स्थल श्रावस्ती पर पर्यटन सुविधाओं के सृजन कार्य के लिए 4398.37 लाख रुपये स्वी...