हाजीपुर, सितम्बर 27 -- जिले के 2.50 लाख महिलाओ को योजना के तहत 10-10 लाख रुपए खाते में भेजे गए 7,500 करोड़ रुपये की राशि का हुआ अन्तरण हाजीपुर। निज संवाददाता स्थानीय बिका सभागार में शुक्रवार को'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना समारोह का वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से महिलाओं को लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस माध्यम से जिले भर के 4 लाख 67 हजार से अधिक महिलाओं ने इस माध्यम से जुड़कर लाइव प्रसारण देखा। वैशाली जिले में इस कार्यक्रम का लाइव वीडियो प्रसारण किया गया। मुख्य कार्यक्रम वैशाली जिला मुख्यालय स्थित बीका सभागार में किया गया। समारोह में ऊर्जा मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव, विधायक सिद्धार्थ पटेल, विधायक संजय कुमार, बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र सहित कई प्रतिनिधि और वरीय अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा जिले के सभी...