अररिया, जून 10 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। सोमवार की देर रात नगर के मुख्य बाजार स्थित हनुमान मंदिर से अज्ञात चोरों ने मंदिर की घंटी की चोरी कर ली। मिली जानकारी के अनुसार नगर के मुख्य बाजार स्थित हनुमान मंदिर में देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी की नियत से मंदिर में प्रवेश कर चोरी का प्रयास किया। लेकिन मंदिर के अंदर ताला जड़ा रहने के कारण चोर मंदिर में लगा लोहे का गेट नहीं खोल सके। ऐसे में चोरों ने मंदिर में लगा घंटा ही चुरा लिया और भाग निकले। सुबह जब आसपास के लोग सीस नवाने और दर्शन करने मंदिर पहुंचे तो घंटा नहीं देखकर आसपास लोगों से जानकारी ली। तब बाद में लोगों को पता चला कि देर रात अज्ञात चोरों ने मंदिर से घंटी की चोरी की है। लोगों ने बताया कि गनिमत रहा कि चोर मंदिर के अंदर स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा वाला दरवाजा का ताला नहीं तोड़ पाए न...