हल्द्वानी, फरवरी 21 -- हल्द्वानी, संवाददाता। मुख्य बाजार में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर फड़ और ठेला लगाकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने शुक्रवार को इसके लिए कोतवाल को पत्र भेजा है। इसमें कहा है कि निगम और प्रशासन के अभियान के बाद भी अतिक्रमण पर रोक नहीं लग रही है। अतिक्रमण के कारण बाजार में लगने वाली भीड़ से महिलाओं के साथ छेड़खानी, जेब कटने, बदसलूकी की घटनाएं दर्ज की जा रही हैं। निरीक्षण के दौरान किसी के भी मार्ग में अतिक्रमण पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि बाजार में अतिक्रमण की मिल रही शिकायत पर पुलिस को कार्रवाई करने के लिए पत्र जारी किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...