हरिद्वार, नवम्बर 18 -- मुख्य बाजारों और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में बढ़ते आवारा पशुओं और बंदरों के आतंक से आम जनमानस को राहत दिलाने की मांग को लेकर महानगर व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त को मांगपत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त को अवगत कराया कि उत्तरी हरिद्वार, कनखल, हरकी पैड़ी क्षेत्र तथा मध्य हरिद्वार में आवारा पशुओं और बंदरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिसके कारण लोग आए दिन दुर्घटनाओं और हमलों का शिकार हो रहे हैं। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने बताया कि निगम द्वारा समय-समय पर अभियान चलाए जाने के बावजूद स्थिति में विशेष सुधार नहीं हुआ है, इसलिए लगातार कई दिनों तक बड़े स्तर पर अभियान चलाना आवश्यक है। सेठी ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार की कई गलियों व मोहल्लों जिनमें भूपतवाला की मुखिया गली, खड़खड़ी के विभ...