अमरोहा, अगस्त 9 -- अमरोहा व नौगावां सादात में शुक्रवार सुबह दो बड़े हादसा टल गए। नौगावां सादात बस्ती में जहां स्कूली बच्चों के हटते ही मेन बाजार में दुकानों के छज्जे भरभरा कर गिर पड़े तो वहीं शहर में एक जर्जर मकान की दीवार सड़क से गुजर रहे बाइक सवार गिर गई। मलबे में दबकर युवक गंभीर घायल हो गया जबकि बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत ये रही कि दोनों हादसों में जान का नुकसान नहीं हुआ। पहली घटना नौगावां सादात के मेन बाजार की है। यहां स्थित एक पुरानी इमारत में सड़क से सटी तीन दुकानें बनी हुई हैं। जिनकी हालत बेहद खस्ता हो चुकी है। सुबह में स्कूल जाने के लिए अमूमन बच्चे बस के इंतजार में इन दुकानों के आगे खड़े हो जाते हैं। शुक्रवार सुबह में करीब सात बजे बच्चे दुकानों के पास खड़े होकर स्कूल बस का इंतजार कर रहे थे। बच्चों के जाने के करीब पांच मिनट ब...