चम्पावत, दिसम्बर 14 -- बनबसा। मुख्य बाजार स्थित पानी निकासी का नाला कूड़े से पटा। नगर वासियों ने नगर पंचायत से नाले की सफाई किए जाने की मांग की है। नगर के वार्ड नंबर चार मुख्य बाजार स्थित पानी निकासी का नाला सफाई न किए जाने के कारण इन दिनों कूड़े से पटा हुआ है। वार्ड वासियों की ओर से कई बार नगर पंचायत कर्मियों से इस संबंध में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अनदेखी के कारण नाले में कूड़े का अंबार लगा हुआ है। कूड़े के कारण पानी जमा हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...