आगरा, जून 13 -- पंखा बदलने की मामूली बात पर ग्राहक के साथ आकर डेढ़ दर्जन से अधिक युवकों ने दुकानदार को बीच बाजार लाठी-डंडों से जमकर पीटा। उसके वाहन और सामान से तोड़फोड़ कर डाली। अफरा-तफरी का माहौल बन गया। डरे सहमे लोग जहां के तहां रुक गए। पिटते दुकानदार को अन्य दुकानदारों ने दौड़कर बचाया। पुलिस को सूचना दे दी गई। इसके बाद पुलिस ने दौड़ भाग कर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया। घटना को लेकर व्यापारी भड़क उठे। कोतवाली पर भी हंगामा करने लगे। पीड़ित की ओर से नामजदों और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। शहर कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में अभिषेक माहेश्वरी पुत्र अनिल माहेश्वरी निवासी मोहल्ला मोहन तेलियान चौक कासगंज ने बताया है कि घटना गुरुवार की सुबह करीब दस बजे की है। वह नदरई गेट बाजार में स्थित अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान प...