आरा, जुलाई 16 -- बिहिया। निज संवाददाता नगर के राजा बाजार मुख्य चौक पर बुधवार की सुबह भयंकर हादसा होते-होते बच गया। सुबह में हो रही बारिश के बीच दशकों पुराना बरगद का विशाल पेड़ जड़ से उखड़कर जा गिरा। हालांकि इस घटना में किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना के बाद चौक पर मिलने वाली तीनों सड़कों पर आवागमन ठप हो गया, जिससे अफरातफरी मची रही और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। बता दें कि राजा बाजार चौक स्थित उक्त पेड़ के नीचे दर्जनों फुटपाथी दुकानदार अपनी दुकानें लगाते हैं, जिससे अति व्यस्त रहने वाले चौक पर लोगों की रोजाना भीड़ लगी रहती है। बताया जाता है कि एक तो सुबह का वक़्त और दूसरे हो रही बारिश के कारण अभी दुकानें नहीं लगी थीं, जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया। वहीं पेड़ गिरने के कारण नगर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई। बाद में बिजली विभ...