रुद्रपुर, मई 9 -- रुद्रपुर, संवाददाता। शुक्रवार को निगम की टीम ने बाजार की गलियों और सड़कों पर अभियान चलाया। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने पर पांच लोगों के चालान काटे गए और उनसे जुर्माना वसूला गया। नगर निगम की टीम ने सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल के नेतृत्व में बाजार की विभिन्न गलियों, पार्कों और सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया। टीम ने सड़क किनारे और फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों को मौके पर ही चेतावनी दी और जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। यहां नगर स्वास्थ्य अधिकारी हर्ष सिंह चंडोक, सिटी मिशन मैनेजर मनोज, सफाई निरीक्षक कुलदीप कुमार, पर्यावरण पर्यवेक्षक कर्म सिंह दानू और नगर निगम के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...