रुद्रपुर, सितम्बर 22 -- रुद्रपुर, संवाददाता। दीपावली और अन्य त्योहारी सीजन में शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम और अतिक्रमण को रोकने के लिए नगर निगम ने सोमवार को बैठक आयोजित की। बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्य बाजार में लगने वाले अस्थायी ठेली-फड़ बाजार को इस बार गांधी पार्क में स्थानांतरित किया जाएगा। बैठक मेयर विकास शर्मा और नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि मुख्य बाजार में केवल स्थानीय पंजीकृत व्यापारियों को दुकान लगाने की अनुमति होगी, जबकि बाहरी व्यापारियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। दुकानों का आवंटन लॉटरी प्रणाली से किया जाएगा, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। त्योहारों के दौरान शाम 4 से रात 8 बजे तक मुख्य बाजार में चारपहिया वाहनों की नो एंट्री लागू रहेगी। बाजार के दोनों किनारों पर सफेद पट्टी लगाई जाएगी और अ...