फरीदाबाद, नवम्बर 24 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। फरीदाबाद नगर निगम ने बल्लभगढ़ के बाजार व पार्किंग क्षेत्र की रात में सफाई करने की योजना बनाई है। इसके लिए फरीदाबाद नगर निगम ने निजी कंपनियों की तलाश शुरू कर दी है। उम्मीद है कि दिसंबर माह तक निगम प्रशासन निजी कंपनी तलाश कर रात में सफाई व्यवस्था को लागू कर देगा ताकि शहर वासियों को इसका लाभ मिल सके। निगम अधिकारियों का दावा है कि रात में सफाई में जहां कर्मचारियों को परेशानी नहीं होगी, वहीं कर्मचारी भी कम लगाने पड़ेंगे। बता दें कि पिछले काफी समय से निगम प्रशासन बल्लभगढ़ शहर के मुख्य बाजार और पार्किंग क्षेत्र में रात की सफाई की योजना बना रहा है जो कि अभी तक सिरे नहीं चढ़ पा रही है। एक बार फिर निगम प्रशासन ने रात में सफाई के लिए निजी कंपनियों की तलाश शुरू कर दी है। जिसके लिए टेंडर कॉल भी कर दिया गया ह...