संभल, नवम्बर 1 -- चन्दौसी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार जहां गांव-गांव और घर-घर शौचालय बनवाकर ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) होने का दावा कर रही है, वहीं चंदौसी शहर के मुख्य बाजारों की हकीकत इन दावों को खोखला साबित कर रही है। बाजारों में सार्वजनिक शौचालयों की कमी के कारण स्थानीय व्यापारी और राहगीर भारी असुविधा का सामना कर रहे हैं। शहर के व्यस्ततम बाजार फव्वारा चौक, स्टेशन रोड, गांधी चौक, बड़ा बाजार और रामनगर रोड में हजारों की संख्या में रोजाना लोग आते हैं, लेकिन इनमें से किसी भी स्थान पर सार्वजनिक शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं है। महिलाओं और पुरुषों को मजबूरी में गलियों या खाली स्थानों में जाना पड़ता है, जिससे न केवल गंदगी फैलती है बल्कि शहर की स्वच्छता रैंकिंग पर भी बुरा असर पड़ रहा है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि नगर पालिका हर साल स...