हरिद्वार, जुलाई 15 -- हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल ने कांवड़ मेले में प्रशासन को हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया है। संगठन ने आम लोगों की सुरक्षा के लिए मुख्य बाजार क्षेत्रों में पुलिस फोर्स बढ़ाने की मांग की है। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि कुछ लोगों पवित्र कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। ये शिवभक्त नहीं, बल्कि हुड़दंग मचाकर यात्रा को कलंकित करने वाले लोग हैं। ऐसे तत्वों की पहचान कर उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि बाजारों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जाए ताकि स्थानीय व्यापारी और आम नागरिक सुरक्षित महसूस कर सकें। इस अवसर पर जिला महामंत्री संजय त्रिवाल, पूर्व पार्षद कन्हैया खेवड़िया, व्यापारी नेता मनीष गुप्ता और तेज प्रकाश साहू भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...