हरिद्वार, जुलाई 31 -- हरिद्वार, संवाददाता। जिला चिकित्सालय हरिद्वार में कार्यरत मुख्य फार्मेसी अधिकारी डीपी बहुगुणा के सेवानिवृत्त होने पर गुरुवार को जिला महिला चिकित्सालय सभागार में विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरबी सिंह ने की, जबकि संचालन दिनेश लखेड़ा और एसपी चमोली ने किया।समारोह में डॉ. आरबी सिंह और डॉ. एसके सोनी ने डीपी बहुगुणा को स्मृति चिन्ह और बुके भेंट कर सम्मानित किया। फार्मेसी अधिकारी संगठन की ओर से प्रतीक चिन्ह, नर्सिंग अधिकारी संवर्ग और मिनिस्ट्रीयल स्टाफ द्वारा घड़ी पहनाकर बहुगुणा जी का सम्मान किया गया। सफाई नायक संघ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने माल्यार्पण और बुके भेंट कर बहुगुणा जी के प्रति आभार व्यक्त किया। अपने संबोधन में डॉ. सिंह ने कहा कि डीपी ...