गाज़ियाबाद, सितम्बर 29 -- गाजियाबाद। नवयुग मार्केट स्थित मुख्य प्रधान डाकघर में आधार से संबंधित सेवाएं एक सप्ताह के अंतराल के बाद सोमवार से फिर से शुरू हो गईं। इससे लोगों को राहत मिली। लोग सुबह से ही आधार केंद्र पर कार्य के लिए आने लगे थे। मुख्य प्रधान डाकघर स्थित आधार केंद्र पर बीते सोमवार से आधार केंद्र के कंप्यूटर में तकनीकी खराबी के चलते नया आधार बनाने,संशोधन कार्य पूरी तरह से ठप हो गया था। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। खासकर उन लोगों को जिन्हें बैंकिंग या जरूरी कार्यों के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता थी। लोग रोजाना सुबह डाक घर पहुंच जाते थे कि आधार कार्ड संबंधी कार्य हो जाए। लेकिन उन्हें मायूसी ही हाथ लगती थी। लेकिन सोमवार को डाक घर के कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर में आई तकनीकी दिक्कत को सही कर कार्य सुचारू हो गया। इससे...