गाज़ियाबाद, सितम्बर 9 -- गाजियाबाद। नवयुग मार्केट स्थित मुख्य प्रधान डाकघर में अब आधुनिक तकनीक के साथ सेवाएं और तेज हो जाएगी। मुख्य प्रधान डाकघर को हाल ही में तीन पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) मशीन मिली हैं, जिन्हें काउंटर पर स्थापित किया गया है। इसे लोग स्पीड पोस्ट, पार्सल,रजिस्ट्री आदि सेवाओं का शुल्क डेबिट या क्रेडिट कार्ड से आसानी से भुगतान कर सकेंगे। नवयुग मार्केट स्थित मुख्य प्रधान डाकघर शहर के अतिव्यस्त डाकघर में आता है। डाक घर में रोजाना 200 से अधिक लोग विभिन्न कार्यों से आते हैं। इनमें कोई ऐसे लोग भी होते हैं जो डाक विभाग की कल्याणकारी योजनाओं में खाता खुलवाने अथवा इससे संबंधित जानकारी लेने आते हैं। वहीं डाकघर से देश के अलावा विदेशों में स्पीड पोस्ट, पार्सल भेजे जाते हैं। इसकी वजह से भी लोगों की भारी भीड़ आती है। अब लोगों को डाक घर में और...