बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- बुलंदशहर। कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को मुख्य प्रधान जनगणना अधिकारी शीतल शर्मा की अध्यक्षता में जनगणना 2027 के प्रथम चरण के कार्य मकान सूचीकरण और मकानों की गणना के कार्य की प्रगति की समीक्षा हुई। जनगणना निदेशक बताया कि पूर्व परीक्षण (प्री-टेस्ट) का उद्देश्य संपूर्ण जनगणना प्रक्रिया प्रश्नावली, मोबाइल ऐप/सॉफ्टवेयर, प्रशिक्षण, लॉजिस्टिक्स और संचालन प्रणाली आदि का परीक्षण करना है। मुख्य प्रधान जनगणना अधिकारी जनगणना -2027 के पूर्व परीक्षण कार्य को समय सीमा में सम्पन्न कराने की निर्देश दिए तथा कार्य के संचालन संबंधित समस्याओं /सीएमएमएस पोर्टल / जनगणना संबंधी एचएलओ और डीएलएम मोबाइल ऐप का फीडबैक लिया। बैठक में एसडीएम अनूपशहर प्रियंका गोयल ने बताया कि जनगणना -2027 के प्रथम चरण के कार्य मकान सूचीकरण और मकानों की गणना का पू...