श्रावस्ती, नवम्बर 25 -- इकौना,संवाददाता। मुख्य पोषण अधिकारी डा मैरी क्लाउड डेसिलेट्स ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान एवं मातृ एनीमिया प्रबंधन कार्यक्रम को प्रमुखता से लागू करने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती महिलाओं के लिए संचालित सेवाओं जैसे एनीमिया जांच, आयरन-फोलिक एसिड वितरण, पोषण परामर्श एवं नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कार्यों की जानकारी ली। इसके साथ ही एएनएम, सीएचओ एवं आशा कार्यकर्ताओं से बातचीत कर उनके द्वारा किए रहे जमीनी स्तर के कार्यों की जानकारी प्राप्त की। डॉ डेसिलेट्स ने मातृ स्वास्थ्य में सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों को और सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया। साथ ही गर्भवती महिलाओं को समय पर जांच, संतुलित आहार की जानकारी ए...