मथुरा, मार्च 14 -- रास स्थली सेवा कुंज मंदिर के मुख्य पुजारी ने सीजेएम के आदेश पर बुधवार की रात को छह लोगों के खिलाफ मारपीट करने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। एफआईआर के मुताबिक मंदिर के मुख्य पुजारी व प्रबंधक सूर्यमोहन शर्मा निवासी होली गली, किशोरपुरा ने वैभव गोस्वामी निवासी अठखम्भा, श्याम बाबा निवासी राधा निवास, बाबू बंगाली निवासी सेवाकुंज, केशव अग्रवाल निवासी सेवा कुंज, प्रखर गोस्वामी निवासी अठखम्भा, कुशाग्र गोस्वामी निवासी अठखम्भा पर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है कि 15 नवंबर 24 की शाम को मंदिर से घर जाते समय उपरोक्त अभियुक्तों ने लाठियों से पीठ, पैर व सिर पर प्रहार किया। राजेश पंडित व योगीराज ने बीच बचाव कराया। इससे पहले भी हुए हमलों का एफआईआर में जिक्र किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...