आरा, अप्रैल 15 -- बिहिया थाने की पुलिस के हत्थे चढ़ा अपराधी -कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के पदमिनिया गांव से सोमवार की शाम पकड़ा गया कुख्यात राजेश यादव -29 जनवरी को बिहिया नपं मुख्य पार्षद पर राजेश यादव की ओर से की गयी थी फायरिंग -सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो और वीडियो पोस्ट करने में भी थी राजेश की तलाश आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के बिहिया नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सचिन कुमार गुप्ता से रंगदारी मांगने और नहीं देने पर फायरिंग करने सहित विभिन्न कांडों में वांछित कुख्यात अपराधी राजेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रूपबांध गांव निवासी दशरथ यादव के पुत्र राजेश यादव को सोमवार की शाम कृष्णगढ़ थाने के पदमिनिया गांव से गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ पूर्व से विभिन्न थानों में रंगदारी, लूट और आर्म्स एक्ट सहित...