दरभंगा, सितम्बर 7 -- सिंहवाड़ा। सिंहवाड़ा सीएचसी के एक्सरे विभाग में कार्य कर रहे तकनीकी सहायक गौतम कुमार सीएचसी में हुए हमले के दौरान जख्मी हो गए। उन्हें सिंहवाड़ा सीएचसी में उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहीं नगर पंचायत सिंहवाड़ा के कार्यपालक सहायक अक्षय कुमार की गाड़ी से टकराने के बाद जख्मी हुए सिंहवाड़ा निवासी युवक रितेश कुमार का इलाज सिंहवाड़ा सीएचसी में चल रहा है। सीएचसी में तोड़फोड़ एवं मारपीट के दौरान भगदड़ की स्थिति हो गयी। फर्श, कुर्सी, बेड आदि क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलते ही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रेमचंद ने तत्काल इसकी सूचना सिंहवाड़ा पुलिस को दी। थानाध्यक्ष बसंत कुमार के नेतृत्व में पुलिस सीएचसी में पहुंच गई। हंगामा करने वाले लोग मौके से भाग निकले। जख्मी तकनीकी सहायक समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के...