कटिहार, नवम्बर 17 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र नगर मुख्य पार्षद बबलू मंडल ने रविवार को नगर पंचायत क्षेत्र के सभी 16 वार्डों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्डवासियों ने सड़क, नाला सहित विभिन्न स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया। मुख्य पार्षद ने इन समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया। मुख्य पार्षद बबलू मंडल ने बताया कि प्रत्येक वार्ड की स्थिति का गहन निरीक्षण किया गया है। वार्डवासियों द्वारा बताई गई समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान वार्ड पार्षद चंद्रदीप पासवान, पार्षद अब्दुल कैयूम, जुगनू शाह, प्रतिनिधि संजीव शाह,मौसीम सहित अन्य पार्षद एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...