बेगुसराय, मई 22 -- बीहट। बीहट नगर परिषद के वार्ड 35 की पार्षद खुशबू कुमारी ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मुख्य पार्षद बबीता देवी पर नगर पालिका अधिनियम का उल्लंघन करने, पद का दुरूपयोग करने, नियमानुसार सामान्य बोर्ड की बैठक नहीं बुलाने व भष्ट्राचार का आरोप लगाया है। राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्य अधिकारी ने बेगूसराय जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से प्राप्त परिवाद पत्र के आरोप की जांच किसी वरीय अधिकारी से कराने का निर्देश देते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। कृत कार्रवाई से राज्य निर्वाचन आयोग को भी अवगत कराने का भी निर्देश दिया है। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...