बांका, जुलाई 18 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के पिछले पांच जून को अमरपुर के रास्ते बांका जाने के क्रम में नगर पंचायत की मुख्य पार्षद रीता साहा ने स्वास्थ्य सुविधा में सुधार के लिए एक ज्ञापन सौंपा था। इसमें उन्होंने मंत्री से रेफरल अस्पताल को जनहित में स्वास्थ्य लाभ सुदृढ़ करने हेतु एक सौ बेड के अस्पताल में उत्क्रमित करने, सीटी स्कैन एवं एमआरआई मशीन लगाने तथा विशेषज्ञ डॉक्टर को पदस्थापित करने की मांग की थी। इसके अलावा आवश्यक दवाओं जिसमें जीवन रक्षक दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा क्षेत्र में पांच नए स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने की मांग की थी। ज्ञापन के आलोक में मंत्री श्री पांडेय ने उन्हें पत्र लिखकर कहा है कि उनके द्वारा दिए गए पत्र को अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु संदर्भित पत्र संबंधित पदाधिकारी को प्...