झांसी, दिसम्बर 7 -- झांसी संवाददाता। महानगर में पानी आपूर्ति के लिए आ रही पाइप ग्वालटोली सिविल लाइन चित्रा चौराहे से ध्यानचंद स्टेडियम वाली रोड पर के पास किसी कारण पानी की पाइप लाइन फट गई। जिस से पानी की सप्लाई शुरू होने पर पाइप लाइन फटने की जानकारी आस-पास के लोगों को हुई। पाइप फटने से सैकड़ों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। आस-पास के लोगों ने इसकी जानकारी पानी की टंकी के कर्मचारियों को दी। सूचना मिलने के बाद जल संस्थान के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मरम्मत का कार्य शुरु किया स्थानीय लोगों ने बताया कि वे सुबह से कर्मचारियों को बुलाने के लिए लगे हुए थे पर शाम को कर्मचारी आए वो भी जब क्षेत्र के एक वरिष्ठ नेता ने उन्हें फोन किया। कर्मचारियों का कहना था कि रविवार के कारण लेबर छुट्टी पर थी जिसके कारण वे देर से पहुंचे। लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर कई ...